15+ Good Night Shayari Collection
Good Night Shayari Collection
🌟 Inspirational Good Night Wishes
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
"जीवन के हर मोड़ पर,
सुनेहरी यादों को रहने दो।
जुबां पर हर वक्त मिठास,
ये अंदाज है जीने का।
ना खुद रहो उदास,
ना दूसरों को रहने दो।"
🌞🌝 Good Night 🌝🌞
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🌌 दिल छू लेने वाली शायरी
"ऐ पलक तू बंद हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आएगी।
दिन तो ऐसे ही गुजर जाता है,
कम से कम रात सुकून से गुजर जाएगी।"
Good Night
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"सो जा ऐ दिल कि अब धुंध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते हैं वो अपने नहीं।"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
💕 प्यार भरी शुभ रात्रि शायरी
"तुमसे कभी हम रूठा नहीं करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं, उसे तोड़ा नहीं करते हैं।
तू हमें भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
हम तुझे याद किए बिना कभी सोया नहीं करते हैं।"
Good Night
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
💤 Emotional Good Night Wishes
"जिस तरह चांद आपको चांदनी देता है,
और फूल खिलकर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको
Good Night कह देता है।"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"हर रात झूठी तसल्ली देते हैं,
दिल को अपने उसके लौट आने की बात कहते हैं।
अंदर ही अंदर जानते हैं वो भुला चुका है हमें,
पर आज भी एक छोटी सी उम्मीद लिए हम जीते हैं।"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🌹 Beautiful Good Night Messages
"झील सी गहरी नींद आपको आए,
चांद सा मुखड़ा सपनों में आए।
जब सुबह उठकर आप मुस्कुराएं,
तो सारी खुशियां आपकी झोली में समा जाएं।"
Good Night
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"हो चुकी रात, अब सो भी जाइए।
जो हैं दिल के करीब, उनके ख्यालों में खो जाइए।
कर रहा होगा कोई इंतजार आपका,
ख्वाबों में ही सही, उनसे मिल तो आइए।"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
🌟 Romantic Good Night Lines
"पलकों में कैद कुछ सपने हैं,
कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं।
ना जाने क्या कशिश है इन ख्यालों में,
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने हैं।"
Good Night
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
"रात का चांद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है।
ज़रा आसमान की ओर देखो, वो आपको…
मेरी ओर से शुभ रात्रि कहने आया है।"
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Comments
Post a Comment