Good Night Shayari in Hindi | चुनिंदा गुड नाईट शायरी
शुभ रात्रि सुविचार इमेज !! शुभ रात्रि संदेश हिन्दी !!

Good Night Shayari in Hindi | चुनिंदा गुड नाईट शायरी
दोस्तों, हमारे सबसे पसंदीदा Good Night Shayari in Hindi के संग्रह में आपका स्वागत है।
इस पोस्ट में, हमने ध्यान से शायरी का चयन किया है जो हिंदी में Perfect Good Night Shayari की आपकी तलाश को खत्म कर देगी। गुड नाइट शायरी का इस्तेमाल अक्सर अपने साथी, प्रियजनों, दोस्तों या परिवार के सदस्यों को गुड नाइट विश करने के लिए किया जाता है। ये शायरी हमें अपने दोस्तों और प्रियजनों के करीब लाती हैं।
हमने प्रेमियों के लिए शायरी का एक विशेष चयन भी शामिल किया है, जो रोमांटिक भावनाओं को साझा करने के लिए एकदम सही है। इसके अतिरिक्त, हमारे पास उन लोगों के लिए भावनात्मक Good Night Shayari है जो गहरी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं, विश्वासघात से बचना चाहते हैं और जीवन से अधिक की तलाश करते हैं। प्रेमियों, इन दिल को छू लेने वाली शायरी का आनंद लें!
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Good Night Shayari

वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आएंगे,
इसीलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना..!कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूं ही नहीं होता है सवेरा,
सुबह होने के लिए रात भर सोना पड़ता है!!!चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है…दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था!!!रात खामोश है, चाँद भी खामोस है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीं, एक प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है…!
Friends Good Night Shayari

चाँद ने चाँदनी को याद किया,
रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा,
तो हमने अपने सबसे प्यारे दोस्त को याद किया…!रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमे
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैंरात नहीं सपने बदलते हैं,
मंजिल नहीं कांरवा बदलता है,
जज्बा रखो हमेशा जितने का क्योकि,
नसीब बदले न बदले लेकिन वक्त जरूर बदलता है!!!
Romantic Good Night Shayari

रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की और देखो वो आपको
मेरी और से गुड नाईट कहने आया है।आज की रात हम भी आयेंगे आपके सपनों के साथ,
आप अब सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात…!जो दिल के क़रीब है उनके ख़्यालों में खो जाओ,
हो चुकी है रात अब सो जाओ,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनका दीदार कर आओ !!!
Emotional Good Night Shayari

हमें दूरियों की कुछ ऐसी आदत लगी है,
कोई पास आए तो डर सा लगता है !!!हर रूप में कबूल है तु मुझे,
शर्त इतनी सी है की झुठ का हर नकाब हटा के आना…!सिखा दिया मुझे इस दुनिया ने अपनों पर शक करना,
वर्ना मेरी फितरत में तो दुश्मनों पर भी भरोसा करना था…!वो लौट आएंगे इसी इंतजार में उम्र कट रही है,
रात टूट कर अजीब खयालो में बट रही है…!
Good Night Images Shayari

कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
ए जान अपनी यादो से कहो के ना आया करें,
नींद आती भी नहीं रात गुज़र जाती है…!ख्वाबो में मेरे आप रोज आते हो,
कभी दर्द तो कभी खुशियाँ दे जाते हो,
आप भी प्यार करते हो क्या मुझसे,
सिर्फ इस सवाल का जवाब नहीं देकर जाते हो…!चलो एक दूसरे के हो जाते हैं,
मीठे मीठे सपनों में खो जाते हैं,
सवेरा होगा तो फिर बात होगी,
बहुत रात हो गयी अब सो जाते है…!
Conclusion:
हमने इस पोस्ट में सबसे बेहतरीन Good Night Shayari का संग्रह किया है। आप इन शायरी का उपयोग अपने प्रियजनों, दोस्तों या किसी ख़ास व्यक्ति को शुभ रात्रि कहने के लिए कर सकते हैं। हर शायरी को विशेष रूप से दिल को छूने वाले शब्दों से लिखा गया है, जो आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेगी।
Comments
Post a Comment